Sun. Jul 27th, 2025

Bharat Now

Latest Online Breaking News

Earthquake in Assam: असम के नागांव (Nagaon) में आज सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई है. भूकंप का प्रभाव नागांव सहित उसके आस-पास के इलाकों में भी महसूस किया गया. हालांकि, इसकी तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप आते ही लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए. 

भूकंप के बाद किसी भी तरह की घबराहट या अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी है. असम और पूर्वोत्तर भारत भूकंप संभावित क्षेत्र (Seismic Zone) में आता है इसलिए यहां समय-समय पर हल्की तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे झटके भूगर्भीय गतिविधियों का हिस्सा हैं और जब तक इनकी तीव्रता कम होती है तब तक चिंता की कोई बात नहीं होती.

म्यांमार में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

शुक्रवार (18 अप्रैल) की रात म्यांमार के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, म्यांमार में शुक्रवार की रात को दो बार झटके आए. पहला झटका शुक्रवार रात 11 बजकर 4 मिनट, 6 सेकेंड पर आया. इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई. इसके बाद दूसरा झटका शुक्रवार रात 11 बजकर 31 मिनट, 23 सेकेंड पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 आंकी गई. भूकंप आने के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेश में अब हिंदू नेता भी टारगेट पर, पीट-पीटकर मार डाला; कब नींद से जागेंगे मोहम्मद यूनुस?

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM