Sun. Jul 27th, 2025

Bharat Now

Latest Online Breaking News

Criminal Contempt Petitions : भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट को लेकर की गई टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है. पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिताभ ठाकुर ने इस मामले को को लेकर एक याचिका दायर की है.

पूर्व आईपीएस ने आज यानी रविवार (20 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के खिलाफ क्रिमिनल कंटेंप्ट याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कल यानी शनिवार (19 अप्रैल) को एक मीडिया इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी टिप्पणियां की.  

निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा, “डॉ. निशिकांत दुबे ने इंटरव्यू के दौरान कई ऐसी बातें भी कही, जो उच्चतम न्यायालय के क्रियाकलापों के प्रति एकेडमिक टिप्पणी के रूप में देखी जा सकती है, लेकिन इसके विपरीत उनकी कई टिप्पणियां स्पष्ट रूप से अवमानना पूर्ण थीं. इनमें देश के उच्चतम न्यायालय और भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश को देश के सभी गृह युद्धों और धार्मिक युद्धों के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने का आरोप भी शामिल है.

पूर्व आईपीएस ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील

पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट एक्ट के नियमानुसार कार्रवाई करने की अपील की है.

सांसद की टिप्पणी के बाद पार्टी अध्यक्ष ने दिया बयान

उल्लेखनीय है कि सांसद निशिकांत दुबे के अलावा सांसद दिनेश शर्मा ने भी सुप्रीम कोर्ट को लेकर टिप्पणी की. दोनों सुप्रीम कोर्ट को लेकर दोनें भाजपा नेताओं के दिए बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बयान जारी किया. पार्टी अध्यक्ष ने एक्स पर ट्वीट कर दोनों सांसदों के बयान से किनारा कर लिया.

जेपी नड्डा ने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यह उनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कभी भी कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है. भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है.”

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM