Tue. Jul 29th, 2025

Bharat Now

Latest Online Breaking News

Dawood Ibrahim Condition: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को आतंकियों ने 26 निर्दोषों की निर्मम हत्‍या कर डाली. इस घटना के मास्‍टरमाइंड के तौर पर सैफुल्‍लाह कसूरी का नाम सामने आ रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि सैफुल्‍लाह कसूरी ने लश्‍कर ए तैयबा के सरगना और 26/11 मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद के इशारे पर ये हमला कराया.

इजरायल के सूत्रों के हवाले से ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (POK) में जैश ए मोहम्‍मद के ठिकानों पर हमास के कमांडर्स देखे गए. पहलगाम हमले से कनेक्‍शन में ये सब नाम अब तक सामने आ चुके हैं लेकिन कई लोगों के जेहन में एक नाम और चल रहा है. वे जानना चाहते हैं कि भारत की मोस्‍टवॉन्‍टेड लिस्‍ट में शामिल दाऊद इब्राहिम इस समय कहां है और क्‍या कर रहा है?

‘कभी भी आ जाएगी दाऊद की मौत की खबर’, वाहिद अली खान ने कहा
बिस्तर पर लाचार पड़ा अपने दिन गिन रहा है, न तो परिवार को पहचान पाता है, न ही उसको कोई होश है, बस किसी भी समय खबर आएगी- दाऊद इज नो मोर. ये दावा वरिष्ठ पत्रकार वाहिद अली खान ने किया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान में रह रहे दाऊद को मुंबई की गलियां याद आती होंगी. वाहिद अली खान ने बताया कि दाऊद अपने सेंसेज में नहीं है. अब तो उसको भारत लाने का भी कोई फायदा नहीं है क्योंकि वह बिस्तर पर पड़ा अपने दिन गिन रहा है.

‘अपने परिवार को भी नहीं पहचान पाता दाऊद’, पत्रकार का दावा
वाहिद अली खान का कहना है कि उनके सोर्सेज हैं, जिन्होंने दाऊद के बारे में इनफोर्मेशन दी है. वाहिद अली खान ने बताया, ‘अब दाऊद इब्राहिम को लाने का फायदा भी नहीं है, डैड बेड में है वो. उसको लोग समझ नहीं आ रहे हैं कि कौन हैं. मेरे पास सोर्सेज से जो खबरें आ रही हैं, वो बताते हैं कि दाऊद के सामने उसका भाई खड़ा हो रहा है तो उसको मालूम नहीं है कि ये मेरा भाई है. वो अपने सेंसेज में नहीं है, खत्म हो गया है वो. बस एक खबर आना बाकी है कि दाऊद इब्राहिम मर गया और वो कभी भी आ जाएगी.’ 

चैन स्नेचर बन गया डॉन
वाहिद अली खान ने कहा कि दाऊद को दाऊद किसने बनाया? उसको दाऊद नेताओं ने बनाया, उसको उन चमचों ने दाऊद बनाया, जो भाई-भाई करके उसके साथ घूमते थे. उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम ने असल में किसी को थप्पड़ भी नहीं मारा होगा, वो सिर्फ एक चेन स्नेचर था. वो किस्मत से दाऊद बना और ऐसी किस्मत ऊपर वाला किसी को न दे.

पाकिस्तान में खुश नहीं दाऊद?
वाहिद अली खान ने कहा कि इतने साल बाहर रहकर भी दाऊद खुश नहीं होगा. अपनी जमीन से जो जुड़ाव था उसको और उसके भाईयों को वो कभी जाता नहीं है, आप कितना भी दुबई और पाकिस्तान में रह लीजिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में रहकर सजा काट रहा है वो उसको यहां जैसा माहौल थोड़े ही मिलेगा. जैसे पहले काला पानी की सजा होती थी, वैसे ही वो सजा ए पाकिस्तान काट रहा है. 

पहलगाम हमले का पाकिस्तान कनेक्शन
दाऊद इब्राहिम कहां है और क्या कर रहा है इसकी सटीक जानकारी इंटेलीजेंस एजेंसियों के पास नहीं है, लेकिन माना यही जाता है कि उसको पाकिस्तान ने शरण दी हुई है. खुफिया सूत्रों ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान के रावलकोट कनेक्शन की आशंका जताई है. बताया गया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के रावलकोट में हमले की साजिश रची गई. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की ब्रांच द रेजीस्टेंस फ्रंट ने ली है.

रावलकोट पर फोकस इसलिए भी है क्योंकि 18 अप्रैल को लश्कर के अबू मूसा ने यहीं स्पीच दी थी और जिहाद और कश्मीर में खून-खराबे की बातें की थीं. इस रैली में कई आतंकी भी शामिल हुए थे. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने 16 अप्रैल को स्पीच दी थी, जिसमें उन्होंने कश्मीर को गले की नस बताया, टू नेशन थ्योरी की बात कही और कहा कि हिंदू मुसलमानों से बिल्कुल अलग हैं, जो पाकिस्तान बनने का आधार था. उन्होंने पाकिस्तानियों से अपील की कि वह अपने बच्चों को ये बताएं. भारतीय खुफिया एजेंसियों को लगता है कि ये हमले से पहले के सिग्नल थे. 

 

यह भी पढ़ें:-
वीर सावरकर अपमान मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत फिर किया आगाह- दोबारा ऐसा हुआ तो…

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM