Sun. Jul 27th, 2025

Bharat Now

Latest Online Breaking News

सड़क किनारे रोकी बस, सीट पर चढ़कर नमाज पढ़ने लगा मुस्लिम ड्राइवर, कर्नाटक के मंत्री भड़क गए

सड़क-किनारे-रोकी-बस,-सीट-पर-चढ़कर-नमाज-पढ़ने-लगा-मुस्लिम-ड्राइवर,-कर्नाटक-के-मंत्री-भड़क-गए

सड़क किनारे रोकी बस, सीट पर चढ़कर नमाज पढ़ने लगा मुस्लिम ड्राइवर, कर्नाटक के मंत्री भड़क गए

Karnataka Bus Driver Viral Video: कर्नाटक में राज्य परिवहन के बस ड्राइवर ने यात्रियों से भरी बस को नमाज पढ़ने के लिए सड़क किनारे रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

वायरल वीडियो में बस के अंदर एक सीट पर बैठा हुआ एक शख्स नमाज अदा करता हुआ दिखाई दे रहा है. वो शख्स पूरी तरह से एकाग्र और शांत दिखाई दे रहा है, यात्री उसे लगातार देखे जा रहे हैं. इस बीच, सड़क पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता हुआ देखा जा सकता है. यह घटना मंगलवार (29 अप्रैल, 2025) शाम को जावेरी के पास हुबली हावेरी के रास्ते पर हुई.

परिवहन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड्डी ने उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम के प्रबंधक को एक चिट्ठी लिखकर कहा कि बस को बीच रास्ते में रोककर नमाज अदा करना आपत्तिजनक है.

‘बस में नमाज अदा करना आपत्तिजनक’

चिट्ठी में कहा गया है, “सार्वजनिक सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ नियमों और विनियमों का पालन करना अनिवार्य है. भले ही सभी को किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन वे कार्यालय समय को छोड़कर ऐसा कर सकते हैं. बस में यात्रियों के होने के बावजूद बीच रास्ते में बस रोककर नमाज अदा करना आपत्तिजनक है.”

इसमें आगे कहा गया है, “वायरल वीडियो की तत्काल जांच करने और दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए.”

ये भी पढ़ें: पूर्व ISI चीफ की बेगम, जरदारी की जासूस… कौन है पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ जहर उगलने वाली पलवाशा खान?

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM