Thu. May 8th, 2025

Bharat Now

Latest Online Breaking News

Mock Drill के कारण क्या सड़कों पर आने-जाने पर लगेगा प्रतिबंध? जानें मॉक ड्रिल से जुड़े 5 सवालों के जवाब

mock-drill-के-कारण-क्या-सड़कों-पर-आने-जाने-पर-लगेगा-प्रतिबंध?-जानें-मॉक-ड्रिल-से-जुड़े-5-सवालों के जवाब

Mock Drill के कारण क्या सड़कों पर आने-जाने पर लगेगा प्रतिबंध? जानें मॉक ड्रिल से जुड़े 5 सवालों के जवाब

Mock Drills across India : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया है. इसी बीच देश में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में बुधवार (7 मई) को सिविल मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया है, जिसे लेकर मंगलवार (6 मई) को कई जगहों पर मॉक ड्रिल की तैयारियां देखने को मिली. हालांकि, देशभर में इस मॉक ड्रिल को लेकर आम लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल, साल 1971 के बाद यह पहली बार होगा कि आम लोग युद्ध के संकट से बचने की रिहर्सल करेंगे. इसे लेकर काफी लोग उत्साहित हैं तो काफी लोग इस मॉक ड्रिल को लेकर कंफ्यूज हैं. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा जब देशभर में मॉक ड्रिल कराई जाएगी तो क्या उस दौरान सड़कों पर आने-जाने पर रोक रहेगी? ऑफिस खुलेंगे या बंद रहेंगे? दुकान-बाजार खुलेंगे या नहीं? मेट्रो और रेल सेवा चलेगी या नहीं? और क्या यह मॉक ड्रिल गांवों में भी होगी?

हालांकि, हम लोगों के मन में उठ रही सारी शंकाओं को दूर कर देंगे. आइए जानते हैं कि किन जगहों पर कितने बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

कहां और कब होगा मॉक ड्रिल का आयोजन

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह मॉक ड्रिल ग्रामीण स्तर तक होनी है. हालांकि बुधवार को सभी स्कूल, बाजार, ऑफिस सब खुले रहेंगे और रेल और मेट्रो सेवा भी जारी रहेगी. लेकिन इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

  • देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (7 मई) को शाम 4 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा और शाम 7 बजे ब्लैकआउट किया जाएगा.
  • वहीं, मुंबई में बुधवार शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगी. मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर लगे 60 सायरन बजाए जाएंगे. दक्षिण मुंबई के एक मैदान में लोगों को इकट्ठा करक उन्हें युद्ध जैसे हालात में अपना बचाव करने के तरीके बताए जाएंगे. हालांकि, पूरी मुंबई में ब्लैकआउट होने के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
  • बिहार में अलग-अलग जिलों में भी बुधवार शाम 7 बजे से 7:10 बजे तक ब्लैकआउट होगा. इस दौरान सभी लाइटों को बुझाकर युद्ध के हालात में बचाव के तरीके बताए जाएंगे और 80 जगहों पर सायरन भी बजाए जाएंगे.
  • लखनऊ में हवाई हमले के सायरन बजाने के साथ भीड़ नियंत्रण करने का अभ्यास किया जाएगा. यूपी में कुल 19 हाई रिस्क वाले जगहों को चिन्हित किया गया है.
  • मिजोरम में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगा.
  • नागालैंड में 10 सिविल जजों की रक्षा में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल किया जाएगा.
  • पश्चिम बंगाल में सुरक्षा तैयारियों को जायजा लेने के लिए बुधवार से अगले एक सप्ताह तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. कोलकाता के 90 प्रमुख इमारतों में सायरन इंस्टॉल किए गए हैं.
  • तमिलनाडु के मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन, चेंगलपट्टु जिले में और चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट पर शाम 4 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.
  • कर्नाटक के राजधानी बेंगलुरु, करवर और रायचुर जिले में बुधवार को शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

LIVE FM