Thu. Apr 24th, 2025

Bharat Now

Latest Online Breaking News

Aaj Ka Mausam: 45 होगा पारा! तप रही दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान में कितनी बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने बता दिय

aaj-ka-mausam:-45-होगा-पारा!-तप-रही-दिल्ली,-पंजाब,-यूपी,-राजस्थान-में-कितनी-बढ़ेगी-गर्मी,-मौसम-विभाग-ने-बता-दिय

Aaj Ka Mausam: 45 होगा पारा! तप रही दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान में कितनी बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने बता दिय

IMD Weather Forecast: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली में लोग सुबह 11 बजे के बाद घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. फिलहाल दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही है.

राजस्थान में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.

झारखंड में तापमान में बढ़ोतरी के संकेत

झारखंड में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है.

मध्य प्रदेश में लू का असर

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में लू चलने के आसार बने हुए हैं. सोमवार को पचमढ़ी और इंदौर को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. बड़वानी, आलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा और निवाड़ी में लू का असर साफ तौर पर महसूस किया गया.

बिहार में येलो अलर्ट घोषित

मौसम विज्ञान केंद्र (पटना) के अनुसार, 22 अप्रैल को बिहार के 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में हॉट डे, हॉट नाइट और उमस भरी गर्मी को लेकर चेतावनी दी गई है.

पंजाब में बुधवार से बढ़ेगा तापमान

पिछले कुछ दिनों में पंजाब में तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि अब पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. सोमवार को अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. वर्तमान में राज्य का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है और तीन दिनों के लिए लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.

छत्तीसगढ़ में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश में लू की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लू चलने की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में मौसम रहेगा साफ

मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि, 24 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

EXCLUSIVE: ‘डस्टबिन में डाल देना चाहिए…’, वक्फ एक्ट पर AIMPLB के अध्यक्ष मौलाना रहमानी का बड़ा बयान

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM