
EXCLUSIVE: ‘डस्टबिन में डाल देना चाहिए…’, वक्फ एक्ट पर AIMPLB के अध्यक्ष मौलाना रहमानी का बड़ा बयान

Khalid Saifullah Rahmani on Waqf Act: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी (Khalid Saifullah Rahmani) ने वक्फ एक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से हमें अस्थायी राहत जरूर मिली है लेकिन यह राहत पर्याप्त नहीं है. मौलाना ने आगे कहा कि यह पूरी तरह से गलत कानून है, जिसे डस्टबिन में डाल देना चाहिए. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों से एक उम्मीद बंधी है.
इसके अलावा, मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने बीजेपी पर भी तंज कसा और कहा, “बीजेपी की बदतमीजी देखिए, वे सुप्रीम कोर्ट के जजों पर निशाना साध रहे हैं. ये लोग खुद सिविल वार करने की धमकी दे रहे हैं और दूसरों को मशविरा दे रहे हैं.” उन्होंने कहा, “इस सरकार की नीयत वक्फ संपत्तियों को लेकर साफ नहीं है. इनका मकसद अल्पसंख्यकों के अधिकारों को खत्म करना और संविधान की सीमाओं को लांघकर उनकी जायदादों पर कब्जा करना है.”
मौलाना रहमानी ने कही ये बड़ी बात
मौलाना रहमानी ने आगे कहा, “इंसाफ पाने के दो रास्ते हैं- एक कानूनी और दूसरा संघर्ष का. जब सरकार मजलूमों की बात सुनने को तैयार नहीं होती, उनकी समस्याओं को देख नहीं पाती तब विरोध जरूरी हो जाता है.” मुर्शिदाबाद की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “पूरे देश में एक ही घटना हुई और जान जाने का हमें दुख है लेकिन क्या ऐसा पहली बार हुआ है? प्रयागराज में धार्मिक आस्था के चलते कई लोगों की जान गई थी तब सरकार ने आंकड़े भी छुपा लिए. कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है चाहे त्योहार किसी भी धर्म का हो.”
मौलाना रहमानी ने बीजेपी पर साधा निशाना
राजनीतिक पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, “आज का राजनीतिक माहौल बेहद गिर चुका है. जेडीयू, एलजेपी, टीडीपी जैसी पार्टियों ने अपना जमीर बेच दिया है. इनका नुकसान इन्हें आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा.” बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी देश में विकास कार्यों में विफल रही है इसलिए वह ऐसे मुद्दे उठाती है,जिससे हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाया जा सके. प्रधानमंत्री मोदी को ‘पंचर मैन’ तो याद रहता है लेकिन ‘मिसाइल मैन’ नहीं. रोजगार देना सरकार का काम है लेकिन सरकार की सोच छोटी है इसलिए देश की हालत ऐसी है.”
मौलाना ने यह भी स्पष्ट किया कि वे नहीं चाहते कि वक्फ से जुड़े मामलों में कोई विदेशी दखल हो. उन्होंने कहा, “हम भारत में पैदा हुए हैं और यहीं मरेंगे. हमें पाकिस्तान से कोई मतलब नहीं है. हमने अपनी तकदीर भारत की मिट्टी से जोड़ दी है. हिंदुस्तानी मुसलमान अपने देश से बाहर नहीं देखता और यहीं रहकर हम अपने मुद्दे को सुलझाएंगे.”
वक्फ कानून को लेकर आज दिल्ली में प्रदर्शन
वक्फ कानून को लेकर आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ वक्फ बचाओ कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में जमीयत उलेमा ए हिंद, जमात ए इस्लामी हिंद जैसे मुस्लिम संगठनों के अध्यक्ष और प्रतिनिधि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में विपक्ष के कई सांसदों को भी AIMPLB की ओर से बुलाया गया है.
जिन विपक्षी सांसदों को बुलाया गया गया है उनमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम है. RJD सांसद मनोज झा और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को भी आमंत्रित किया गया है. समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को भी बुलाया गया है. यानी बड़े मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ विपक्षी दलों का भी जमावड़ा नजर आएगा जो वक्फ कानून के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे और केंद्र सरकार को घेरेंगे.
ये भी पढ़ें-
More Stories
‘हिंदू लोगों को निशाना’, CWC में पहलगाम पर क्या हुई बात? सरकार से कांग्रेस बोली- ‘अमरनाथ यात्रा से पहले